भदोहीं: ( विष्णु दूबे ) औराई कोतवाली क्षेत्र के पिलखनी गांव निवासी एक युवक की ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस जाने पर मौत हो गई है।
गौरतलब हो कि अभिनव गौड़ उम्र 19 वर्ष सुबह लगभग 11 बजे विक्रमपुर निवासी एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से अपनी खेत की जुताई कराने के बाद वह ट्रैक्टर पर बैठा था,ट्रैक्टर चलने बाद वह नीचे गिरकर रोटावेटर में फंस गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा परन्तु ट्रैक्टर नहीं रूक पाई जिससे अभिनव गौंड़ की मौके पर हीं मौत हो गई है।
घटनास्थल से ट्रैक्टर समेत चालक फरार हो गया है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पिता शिवराम गौड़ ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
ट्रैक्टर की रोटावेटर में फंसने से युवक की मौत