रामपुर : (राहुल सैनी) रामपुर चौथार के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने रविवार को विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। ग्राम प्रधान रामलखन ने बताया कि इस अवसर पर पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधारोपण का महत्व भी समझाया गया।मुख्य अतिथि प्रबन्धक अजित सिंह ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं। वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। विद्यालय के ही दिनेश यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी। इस दौरान संदीप ,बिपिन , सोनू , रोहित , सचिन , अंकित , शुभम , दिवाकर शिवम , प्रदीप , पंकज , आदि मौजूद थे। 530 पौधे लगाए गये !
विद्यालय परिसर में पौधरोपण, विद्यार्थियों को सुरक्षा का संकल्प