भदोहीं: (विष्णु दूबे) औराई क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत खमरिया के वार्ड नंबर 4 मुख्य बाजार में सूरज पुत्र प्रेम गुप्ता उम्र 23 वर्ष मंगलवार को सुबह लगभग 6 बजे पानी वाला टुल्लू लगा रहा था कि अचानक उसे विद्युत करंट लग गई lउक्त समय घर में उसकी छोटी बहन व सूरज मौजूद था छोटी बहन किसी कार्यवश घर के अंदर थी । कुछ देर बाद घर के बाहर आई तो देखी कि भाई जमीन पर गिरा हुआ था उसने आसपास के लोगों को सूचित कर साधु का रूप धारण कर चुके पिता प्रेम गुप्ता को सूचना दिया।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां से तत्काल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया मिर्जापुर अस्पताल में पहुंचते हीं चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । सूरज की मां का देहान्त 10 वर्ष पूर्व हो गया था । सूरज दो भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर था दोनों बहन की शादी हो गई है । सूरज 10 दिन पूर्व बाहर से आया था बाहर में वह नौकरी करता था सूरज की दोनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है सूरज का अंतिम संस्कार भोगांव घाट पर उनके पिता प्रेम गुप्ता ने किया है।
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत