जौनपुर। बरसठी में स्वास्थ्य विभाग सोमवार को 187 लोगो का टेस्ट किया गया। जिसमे 5 लोग पाजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना टेस्टिंग का काम तेजी से हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के लोगो का स्वास्थ्य केंद्र पर 187 लोगो का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। जिसमे क्षेत्र के बाहर से और दुकानदारों का किया गया। टेस्ट के बाद गनेशपुर गांव के एक ही परिवार के तीन लोग तथा स्वास्थ्य विभाग के टेक्नीशियन सहित बरसठी थाने का एक होमगार्ड सहित कुल पांच लोग पाजिटिव पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि सभी पाजिटिव को होम कोरेण्टाइन किया गया है। इस अवसर पर डॉ सूर्यभान सिंह पटेल, सुरजीत, डॉ सर्वेश कुमार सहित सीएचसी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।।
(Ajay Kumar Saini)