मड़ियाहूं : नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा नाली में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल किये जाने के कारन बहुत जल्द टूट जा रही है नालियां , बतादे की सदरगंज स्थित फैशन स्टोर के दुकान के पास की नाली का निर्माण जल्द ही किया गया था , घटिया सामग्री के इस्तेमाल से १० दिन पहले नाली पूरी टूट गई ,जिससे की दुकान में आने जाने वाले ग्राहकों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ,
ज्ञापन देने के बाद भी नहीं बनी नाली
फैशन स्टोर के मालिक हारून मंसूरी ने बताया की नगर पंचायत को लिखित ज्ञापन देकर इसकी जानकारी दी गई और जल्द से जल्द नाली का निर्माण करने की प्रार्थना भी की गई बावजूद इसके अभी तक नगरपंचायत का कोई भी नुमाइंदा नाली को देखने नहीं आया ,इसके पहले भी कई वार्डो में बनी नालिया टूट गई है !