कमरें में सोने गए युवक ने लगाई फांसी , हुई मौत


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार ग्राम एक युवक सोमवार की रात में बंद कमरे में फाँसी लगा लिया। सुबह परिजनों को सोकर देर तक न उठने पर जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कटवार ग्राम के पाँचू बिंद सोमवार को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। और उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सोने चली गई। सुबह देर तक पाँचू जब नही उठा तो पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तब भी नही उठा तो दरवाजा को तोड़कर देखा गया तो पंखा के सहारे फाँसी लगाया था। शव को निकजे उतारा गया। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है मृतक अक्सर शराब पीता था और परिवार में कलह होती थी। मृतक के एक बच्ची रुचि 7 वर्ष और पत्नी ज्ञानवती का रो रोकर बुरा हाल है।


(Ajay Kumar Saini)