कृष्णा ऑटो पार्ट्स का उद्घाटन संपन्न


जौनपुर : मीरगंज , रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ग्राम कसेरवा ( डिहवा ) में कृष्णा ऑटो पार्ट्स का हुआ उद्घाटन , राकेश कुमार यादव ( प्रबन्धक ) द्वारा फीता काट कर उदघाटन किया गया !  कृष्णा ऑटो पार्ट्स  के प्रो o अवधेश कुमार यादव द्वारा सबका स्वागत किया गया ,   उदघाटन कार्यक्रम में राकेश कुमार यादव ( प्रबन्धक ) रमाशंकर यादव पूर्व प्रधान रमेश यादव ( बी डी सी ) रामकुमार यादव , डॉo रमाकांत यादव इंद्राज सरोज , रामफल यादव , बी ड़ी सी , शिवधारी सरोज , बिंदु यादव , प्रेमचन्द्र जायसवाल , गुलाब चन्द्र जायसवाल , की गरिमामय उपस्थित में हुआ