मड़ियाहूं : जिन गरीबो के वोट के सहारे सत्ता का पावर मिल जाता है उसी गरीबो के मुँह से सत्ताधारी क्यों छीन्ते है निवाला , कल तक जिनको अपना रहनुमा समझती थी जनता आज वही जनता दरबार के कटघरे में क्यों, सोमवार सुबह मड़ियाहू विधायक पुत्र, पति सैकड़ो दबंगो के साथ उस गुमटियों पर बुलडोजर की जबरजस्ती दिखाई, जिससे कई गरबों की रोजी रोटी जुडी थी , उन सामानो को तहस नहस करवा दिया जिसको बेंच कर वो अपने बच्चो को दो वक़्त की रोटी का इंतजाम करते थे, मड़ियाहूं क़स्बा के खैरुद्दीन गंज में कल सैकड़ो मुस्टंडो के साथ विधायक पुत्र व् पति ने सत्ता का पावर दिखाते हुए उन गुमटियों पर बुलडोजर चलवा दिया जिस जमीन का विवाद पूर्व में सिविल न्यायालय जौनपुर में चल चुका है और वर्ष 1989 में ओम प्रकाश साहू के पिता के नाम जमीन मानते हुए न्यायालय से फैसला हो चुका है ।
बतादें की विधायिका डॉ लीना तिवारी के ददीया ससुर पूर्व विधायक स्वर्गीय राज किशोर तिवारी मुकदमे को हार गये थे मुकदमे के दौरान उन्होंने अपने बयान में आराजी नंबर 931 से अपना कोई वास्ता सरोकार नहीं होने का बयान दिया है बयान के आधार पर न्यायालय अपर जिला जज जौनपुर द्वारा बयान का हवाला अपने फैसले में दिया है। इसके बाद भी सत्ता का पूरी तरह दुरुपयोग करते हुए। जबरदस्ती कब्जा किया गया और भारी क्षति पहुंचायी गयी है।
फ़ोन बंद कर सोता रहा प्रशासन, उजड़ता रहा गरीबो के आजीविका का आशियाँन
सैकड़ो लोग और बुलडोजर के सामने रोते रहे दुकानदार पर नहीं पसीजा किसी का दिल , आखिरकार वह के लोगो को विरोध करना पड़ा तब जाकर वह से दबंगई हटी , इस बीच लोगो ने प्रशासंन की खूब घंटी बजाए पर साठगांठ और सत्ता के आगे विवस किसी के फ़ोन नहीं लगे , चंद जमीन के टुकड़े ने विधायक की अच्छी बानी छवि को धूमिल कर दिया, जनता में विधायक के प्रति खासा रोष ब्याप्त दिखा !
सत्ता की हनक् ने छीना गरीबो के मुँह से निवाला