भिवंडी : महाराष्ट्र ,ठाणे जिले के एशिया के सबसे बड़े पावर लूम नगरी के नाम से विख्यात भिवंडी धामनकर नाका स्थित पटेल कंपाउंड में सोमवार सुबह लगभग ४ बजे ४० साल पुरानी तीन मंजिला जिलानी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई ,जिसमे रह रहे कई लोग मलबे में दब गए है , भिवंडी में बरसात के समय इमारतों का गिरना अब आम बात हो गई है , मनपा धोखादायक ईमारत घोसित करने के बाद भी लोगो को रहने देती है , या अनदेखी करते रहती है ,
मनपा कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध और धोखादायक इमारतों की भरमार
मनपा कर्मचारियों की मिली भगत से भिवंडी में अवैध बिल्डिंगो के काम को भी बढ़ावा मिलता रहा है , ऐसे में अगर धोखादायक ईमारत गिरती भी है तो जानमाल का नुकसान होना तय है ,पहले भी कई ईमारत हो चुकी है इसी तरह से धरासाई , कईयो की जान पहले भी जा चुकी है पर मनपा पहले भी सोती थी ,आज भी सो रही है !