कसेरवा बाजार : जौनपुर जिले के कसेरवा बाजार में नव युवा बाल गोपाल मित्र मंडल द्वारा गणेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ, आयोजनकर्ताओ में संतोष प्रजापति धीरज जायसवाल, शुभम जायसवाल, विकास सरोज, विजय गुप्ता, सुनील सरोज व समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी रहे !
गणेशोत्सव
गणेशोत्सव वर्षाऋतु का एक प्रमुख पर्व है ! वर्षा के मस्त मौसम में गणेशोत्सव की धूम-धाम चार चाँद लगा देती है ! हालाँकि कोविद १९ जैसी महामारी के चलते इस उत्सव का रंग फीका रहा ,यह उत्सव मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है ! इस उत्सव को व्यस्थित रूप देने का श्रेय लोकमान्य तिलक को है !
यह उत्सव भादों महीने के शुक्लपक्ष में चतुर्थी से चतुर्दशी तक मनाया जाता है ! चतुर्थी के दिन लोग बड़ी धूम-धाम से गनेश की मूर्तियाँ अपने घर लाते है ! सुंदर, रंगीन मूर्तियाँ सजी हुई गाड़ियों में या सर में रख के लाई जाती है ! संगीत की धुनों के साथ “गणपति बाप्पा मोरिया” की ध्वनी से वातावरण गूंज उठता है ! घर में एक सुंदर, स्वच्छ, सजे हुए स्थान पर प्रतिमा रखी जाती है ! सार्वजनिक रूप से भी गणेशोत्सव मनाया जाता है !
गणेशोत्सव केवल धर्मिक उत्सव ही नहीं है, यह सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव भी है ! यह उत्सव लोगों को एक सूत्र में बांधता है ! गणेशजी विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्दी के देवता है ! उनका यह उत्सव मनाकर हम अपने जीवन को सुखी और सम्रद्ध बनाने की कामना करते हैं !
अजय सैनी
(संवाददाता- ऐन.के.टी. संवाददाता)