स्व. वीर जवान देवेंद्र दुबे के नाम पर हो रामनगर मुख्य मार्ग से छांगापुर संपर्क मार्ग का नामकरण


मड़ियाहूं : सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत  छांगापुर निवासी स्व देवेंद्र दुबे जिनका 4 सितंबर को ड्यूटी के दौरान निधन हो गया । उनके सम्मान में भारी संख्या में क्षेत्र के युवा उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुचे थे । इसी के बाद  छांगापुर और क्षेत्र के युवा सुमित तिवारी छांगापुर के अगुआई में आज क्षेत्रीय विधायक सांसद व जिलाध्यक्ष जौनपुर को पत्र प्रेषित किया जिसमे कहा गया की  स्व वीर जवान देवेंद्र दुबे के सम्मान में रामनगर मुख्य मार्ग से छांगापुर संपर्क मार्ग को उनके नाम किया जाय व वहां उनका स्मृति द्वार बनवाया जाय । मड़ियाहूं विधायक द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारी को पत्र भी भेज दिया गया है कि विषय को संज्ञान में लेके कार्य को प्रगति में लाया जाय । साथ मे राजकुमार शुक्ला राजबहादुर शुक्ल व आनंद शुक्ला उपस्थित रहे । युवाओ के इस पहल पर लोगो ने ख़ुशी ब्यक्त की I


रोबिन सिंह (पटेल)