जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के शेखनपुर (हरद्वारी) गांव में शुक्रवार को सुबह शौच के लिए गया एक युवक घर से कुछ दूर बगीचे के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। फाँसी की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। फाँसी लगाने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।सूचना पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शेखनपुर ( हरद्वारी ) गांव के अजय कुमार पांडेय 26 उर्फ बिजय सूरत में रहकर नौकरी करता था। कोरोना काल के दौरान वह एक माह पूर्व अपने घर शेखनपुर आ गया। जबकि उसकी पत्नी सूरत में ही रह रही थी। एक वर्ष पूर्व मृतक की की शादी सरसरा गांव निवासी अनिल तिवारी की पुत्री पूजा से सूरत शहर में ही हुई थी।लॉकडाउन में अजय 25 दिन पहले अपने गांव आया था। स्वजनों के अनुसार किसी बात को लेकर रात में पत्नी से कहासुनी हुई थी। शुक्रवार की सुबह वह अपने कमरे से सोकर उठा और बगीचे में चला गया और आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फाँसी लगा लिया। फाँसी की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुचे इंस्पेक्टर श्याम दास वर्मा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की माँ का रो रोकर बुरा हाल है।
संवाददाता
अजय कुमार सैनी