तमंचा-कारतूस और चोरी की बाइक के साथ डकैती की योजना बनाते तीन लुटेरे गिरफ्तार


केराकत : (जौनपुर) पुलिस तंत्र अगर मुस्तैदी से काम करे तो नगर में कोई भी वारदात को अंजाम नहीं दे सकता , ऐसे ही मुस्तैदी का कार्य केराकत पुलिस ने कर दिखाया , केराकत पुलिस ने अमिहित नहर पुलिया के पास से हल्की मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।  उनके पास से तमंचा-कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बतादें की तीनों डकैती की योजना बना रहे थे। उनका एक साथी फरार हो गया।


सीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह, एसआई अवधनाथ यादव, श्रीप्रकाश राय आदि की टीम ने अमिहित पुलिया के पास तीन संदिग्धों की घेरेबंदी की। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। सतर्कता दिखाते हुए तीनों को दबोच लिया गया।
उनकी पहचान बालेंद्र यादव निवासी ग्राम अमरौना थाना चंदवक, गोरख यादव निवासी  देवकली थाना केराकत, संजय पटेल ग्राम पूरा रघुनाथपुर थाना फ़ूलपुर वाराणसी के रुप में हुआ। उनके पास से दो तमंचा, तीन कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई।
बदमाश बालेंद्र यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 13 मुकदमे, गोरख यादव के खिलाफ 17 मुकदमे और संजय पटेल के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं। फरार अभियुक्त अखिलेश यादव ग्राम  महादेवा केराकत  के विरुद्ध 5 मुकदमे दर्ज हैं।