बरसठी ( जौनपुर ): जरौना , लालीपुर व मनापुर में प्रभारी प्रवर्तन दल वाराणसी एवं विधुत उपखण्ड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल की संयुक्त्त छापेमारी में 42 बकाएदारों का कनेक्शन काटने के साथ ही पांच लाख रुपये की वसूली की गई । टीम ने राधेश्याम, पंकज कुमार , विजय बहादुर , रमापति यादव, व रामजियावन , समेत अन्य के खिलाफ विधुत चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया ।कार्रवाई के दौरान अफरा तफरी मची रही टीम में वरिष्ठ कांत दुबे , अतुल श्रीवास्तव , जनमेजय तिवारी समेत अन्य शामिल रहे
NKT संवाददाता