पवारा: पवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा चितांव में उस समय हड़कंप मच गया जब राहुल पांडेय के द्वार पर 11000 वोल्टेज का ताल गिर गया।जान को जोखिम में रखकर पांडेय ने पशुओं को सुरक्षित किया। वही किसी तरह से काम कर रहे मजदूरों को मौत से बाहर निकाला गया।तत्पश्चात पांडेय ने संविदा कर्मचारी छोटेलाल चौहान को फोन करके सूचित किया तब जाकर कनेक्शन को काटा गया। विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना घट सकती थी। जहां विद्युत विभाग एंगल और इंसुलेटर गोरिया के माध्यम से तार को टाईट किया जाता है। वहीं विद्युत विभाग ने लकड़ी के माध्यम से अपना काम चला रहा था जो बड़ी घटना को आमंत्रित किया था। इस घटना से सहमे हुए राहुल पांडेय ने11000 वोल्टेज तार को जोड़ने से संविदा कर्मचारी को माना कर दिया।पांडेय जी का कहना है कि तार को हमारे बाउंड्री से बाहर किया जाए ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो। वहीं संविदा कर्मचारी का कहना है कि बड़े अधिकारियों को अवगत करा दिया है। विद्युत विभाग मस्त जनता त्रस्त।
अजय कुमार सैनी