जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी महमूदपुर में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह मारपीट हो गई। जिसमें 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बरसठी मेडिकल मुआयना कराया।जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी महमूदपुर में मंगलवार की सुबह कमल सिंह और विमल सिंह के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। जमीनी विवाद को लेकर 1 हफ्ते पूर्व दोनों पक्ष बरसठी थाने पर पहुंचकर सुलह समझौता किया था लेकिन मंगलवार की सुबह पुनः जमीनी विवाद में ही शौचालय के ढक्कन को लगाने को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें जमकर ईट पत्थर एवं लाठी डंडे चलाएं गए। ईट पत्थर एवं लाठी चलने से 12 लोगों के सिर, हाथ पैर में गंभीर चोटे आई। जिसमें प्रथम पक्ष के महेंद्र प्रताप सिंह 48, उषा सिंह 50, इंद्रबाला 42, दिलीप सिंह 50, कमल सिंह 54, एवं द्वितीय पक्ष के विमल सिंह 58, रूपम सिंह 32, सुशील सिंह 60, अनूप सिंह 28, सुजीत सिंह 42, दुर्गावती 48, इंद्रावती 40 घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामदास वर्मा ने घायल दोनों पक्षों को लेकर बरसठी थाने पहुंचे और दोनों पक्षों की गंभीर चोटें देखते हुए मेडिकल एवं इलाज के लिए सीएचसी बरसठी भेजा। जहां दोनों पक्षों का इलाज करने के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने एक पक्ष के सुशील सिंह, रूपम सिंह एवं दूसरे पक्ष के महेंद्र प्रताप सिंह को सिर, पैर हाथ में गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले में थानाध्यक्ष श्याम दास वर्मा ने बताया कि चार लोगों को चोटे आई हैं अभी इलाज हो रहा था तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
(संवाददाता- अजय कुमार सैनी )