मछलीशहर : मछलीशहर के ग्राम पंचायत बसेरवा के सरोज बस्ती के लोग आज भी अँधेरे में जीवन यापन को मजबूर है, सूबे की सरकार बिजली को घर-घर गाँव-गाँव पहुंचाने के चाहे जितने ढिंढोरे पिट ले पर अधिकारियो को तो अपनी ही मनमर्जी करना रहता है , बतादें की बसेरवा ग्राम पंचायत में कई वर्षो से बिजली के वादे किये जा रहे है जिससे खुश होकर गाँव के लोगो ने बिजली कनेक्शन भी ले लिया , मीटर भी लग गए पर बिजली का आज तक पता नहीं है, ग्राम प्रधान भी अपनी आँखे मूंदे बैठा है , सिर्फ आश्वासन ही मिला है इस गाँव को , अब ऐसे में बसेरवा के सरोज बस्ती की हालत पर तरस कौन खाये , जिन ग्राम प्रधानों को अपने गाँव को सुधरने के लिए लोग चुनते है वही विकास की अनदेखी करेगा तो कैसे होगा विकास !
संवाददाता अजय कुमार सैनी