प्रधान के ऊपर खेत से मिट्टी उठाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत

 जौनपुर ।  बरसठी थाना क्षेत्र के मनौरा गांव के प्रधान अशोक सैनी पर पूर्व ब्लाक प्रमुख केशव प्रसाद शुक्ला ने चकमार्ग पर मिट्टी डालने के संदर्भ में प्रधान से पूर्व ब्लाक प्रमुख केशव शुक्ला से चक मार्ग को लेकर नोकझोंक  हुई । पूर्व ब्लाक प्रमुख का कहना है कि प्रधान को हमने मना किया था कि हमारे खेत मे फसल है और उसमें से मिट्टी मत निकालिएगा । लेकिन प्रधान ने सुबह - सुबह लेबर लगाकर हमारे खेत से जिसमे फ़सक थी, मिट्टी  निकलवा दिए । उनके खिलाफ हम बरसठी थाने पर आकर प्राथर्ना पत्र दिये है । जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई।

( संवाददाता अजय कुमार सैनी )