रंगदारी से परेशान व्यापारी ने दे दी हिस्ट्रीशीटर की सुपारी

 वाराणसी : हिस्ट्रीशीटर द्वारा रंगदारी से परेशान एक ब्यापारी ने रंगदारी मांगने वाले को ही मरवाने का ख़ौफनाकः रास्ता अपनाया , ब्यापारी ने हिस्ट्रीशीटर के ही दोस्तों को उसे मारने की सुपारी दे डाली, मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर की रंगदारी से परेशान एक व्यापारी ने पांच लाख रुपये में हिस्ट्रीशीटर के दोस्तों को ही उसकी हत्या की सुपारी दे दी। पार्टी के बहाने हिस्ट्रीशीटर शुभम केशरी और उसके साथी को दोस्तों ने गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद बदमाशों ने शवों को मिर्जापुर की पहाड़ियों में फेंक दिया। 

           मिर्जापुर के अहरौरा में दो अधजले शव के मिलने के बाद जब पुलिस ने इसकी तफ्तीश शुरू की तो दोनों युवकों के तार वाराणसी से जुड़ गए। मिर्जापुर पुलिस ने वाराणसी पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तीन दिन में ही पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो व्यापारी सुनील निगम ने सभी राज उगल दिए। उसकी निशानदेशी पर पुलिस ने घटना में शामिल 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।

                 एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शुभम केशरी ने वर्ष 2017 में सुनील निगम के बहनोई की हत्या कर दी थी। उसके बाद भी वह सुनील और उसके परिवार को परेशान करता था। इसके प्रतिशोध में व्यापारी ने उसके ही दोस्तों को उसे मारने की सुपारी दे दी।     Sabhar- NBT