जौनपुर :इन्द्रमणि महाविद्यालय मियांचक में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हुआ । समापन समारोह में सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार ने कहा की एनएसएस छात्रों को अनुशासन सिखाता है छात्र जीवन मे सभी को इस तरह के मौके पर मिलते है । कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि शिविर में छात्राओं का प्रतिभाग करना सराहनीय है । इसके पूर्व छात्राओं ने मुख्य अतिथि का गीत से स्वागत किया । कालेज की तरफ से शिविर को मनीपुर गांव के प्राइमरी विद्यालय में लगाया गया था।
NKT संवाददाता- अजय कुमार सैनी