जौनपुर : चोरी हुई बुलेट कूटरचना कर दूसरे के नाम ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाबू समेत चार के विरुद्ध धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है फरार हो गए आरोपितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी सदा सहाय पाठक ने अपनी बुलेट चोरी होने की एफआईआर 13 अक्टूबर 2016 को बदलापुर थाने में दर्ज कराई थी । छानबीन के दौरान पुलिस के जरिए मुखबिर पता चला कि उक्त बुलेट थाना क्षेत्र के सहरमा गांव निवासी प्रदीप सिंह के घर खड़ी है । पुलिस गत 14 जनवरी बुलेट थाने में उठा लाई और तह तक पहुचने में जुट गई ।
NKT (Ajay kumar Saini)