मीरगंज क्षेत्र के करियांव ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए किन्नर ने भरा पर्चा



 मीरगंज : जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र का करियांव ग्राम पंचायत की चर्र्चा इन दिनों जोरो में है । इस ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए आशा किन्नर ने रविवार को पर्चा दाखिल किया। समर्थकों के साथ पहुंचे आशा किन्नर के नामांकन के बाद में गांव में सरगर्मी तेज हो गई है।


बतादें की इसी गाँव से आशा किन्नर ने पिछली बार भी चुनाव लड़ा था और दूसरे नम्बर पर थी , उनका कहना है की इस गाँव का विकास जब महिला या पुरुष नहीं कर पा  रहे है तो ऐसे में मुझे ही चुनाव में उतरना पड़ा है !