जौनपुर। त्रिस्तरिय चुनाव में बरसठी विकास खंड के बरेठी मनौरा वार्ड 43 से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ता राजेश कुमार यादव पत्नी श्रीमती सीमा के विजयी होने पर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी हैं। समाजसेवी भाजपा नेता चन्द्र शेखर सिंह ने कहा ऐसी कर्मठ महिला को जनता ने जिताकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ावा दिया है। मैं जनता को नमन करता हूं।
*अजय कुमार सैनी*