जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर बसेरवा गांव के स्थित सरकारी मधुशाला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसे देख आसपास के लोगो मे हड़कम्प मच गया। आनन फानन में अगल बगल के लोगो ने किसी तरह कार के अंदर सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना कार चलाना सीखने के दौरान हुई।
बनकट गांव निवासी भोथइ पुत्र राजेन्द्र कुमार सरोज घर आये एक रिस्तेदार को लेकर अपनी कार चलाना सिख रहे थे। इसी दौरान बसेरवा गांव स्थित शराब ठेका के समीप जैसे ही पहुचे थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर गहरे खंदक में जा गिरी। जिससे अंदर सवार दो लोगो को हल्की चोटें आई। वही आसपास के लोगों में किसी अनहोनी को लेकर हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा ही गयी।
समाचार संकलन
अजय कुमार सैनी