जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार के आदमपुर गांव में पति ने पत्नी की पिटाई कर चाकू मारकर घायल कर दिया। संयोग रहा कि चाकू पत्नी के पेट में नहीं लगकर हाथ में जाकर लगी जिसके कारण पत्नी लहूलुहान हालत में थाने पर पहुंच कर पुलिस से शिकायत किया है।
मीरगंज थाना के जंघई अलापुर निवासी रेखा देवी की शादी कटवार आदमपुर के उमेश यादव से हुई है। रेखा देवी ने शुक्रवार को बरसठी थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाई है कि पति उमेश यादव बार-बार दहेज की मांग करता है और बच्चे नहीं होने का उलाहना देकर मारता पीटता है। शादी के पांच साल हो गए जिसके बाद से कोई बच्चा नहीं हुआ है। शुक्रवार की सुबह इसी सब बातों को लेकर पति उमेश यादव ने पत्नी रेखा से झगड़ा कर मारना पीटना शुरू किया विरोध करने पर वह पेट में चाकू मार दिया लेकिन हाथ से रोक लेने पर चाकू हाथ में लग गया। पुलिस ने घायल पत्नी के तहरीर को लेकर सीएचसी बरसठी भेजकर मेडिकल मुआयना कराया। तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अजय कुमार सैनी