यु0पी0 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के मान -सम्मान और सम्प्रभुता की रक्षा हेतु विशेष बैठक का आयोजन संपन्न

       


            

 पत्रकार हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता।

बाबतपुर।पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है जो दिन -रात अपने कलम से जनहित के साथ देशहित में लिखने का कार्य करता है।उसे अभावों के बीच तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में उनके मान सम्मान और सहयोग के लिए हर समय प्रशासन खड़ा रहेगा,आज समाज व देशहित में इसकी जरूरत है ।

पत्रकारों के मान -सम्मान और सम्प्रभुता के साथ मिलकर देशहित में कार्य आज की जरूरत है ।

                                  


  पत्रकार हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता।

       पत्रकार हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता में है। उक्त बाते यु0पी0 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पिंडरा तहसील द्वारा बाबतपुर स्थित 'होटल रनवे इन' में आयोजित विशेष बैठक में बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार साक्षी राय ने व्यक्त की। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी बड़ागांव जगदीश कालीरमण ने कहा कि न्याय पालिका, कार्य पालिका, विधायिका के साथ चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता का कार्य समाजहित में पत्रकार निष्पक्ष रूप से अपना दायित्व समझकर करते हैं जो सराहनीय कदम है।पुलिस विभाग उनके सहयोगी के रूप में समन्वय के साथ जुड़ेगी ताकि समस्याओं का निराकरण समय से हो सके। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय ने कहा कि पत्रकार सदा जनहित से जुड़कर कार्य करता है।ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए अपना जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। प्रशासन के बीच बेहतर संवाद, समन्वयन और सहयोग के साथ हर स्तर पर उनकी सुरक्षा की जाएगी। संकट के दौर में चौथा स्तम्भ जरूर है लेकिन इस चुनौतियों को सकारात्मक सोच व संघर्ष से जीता जा सकता है।


उपस्थित अतिथियों का बुके देकर पिंडरा तहसील अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा व जिला महामंत्री अवनीश मिश्र ने स्वागत किया। साथ ही पत्रकारों के सुरक्षा और संरक्षा को लेकर मुख्य सचिव उ0प्र0 लखनऊ, सूचना निदेशक उ0प्र0 लखनऊ को सम्बोधित पत्रक प्रदान किया।

उक्त विशेष बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय सचिव आर पी सिंह, के0एल0 पथिक, मोहसिन रजा शास्त्री ने पत्रकारों के उत्पीड़न की हो रही घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी सुरक्षा व संरक्षा पर विचार व्यक्त किया और घटनाओं की निंदा की।युवा होटल निदेशक प्रदीप चौरसिया( होटल रन वे इन) का बुके व माल्यार्पण कर संगठन की ओर से सम्मान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार धनी शंकर सिंह, रामजियावन गुप्ता, रविन्द्र मिश्रा व तहसील अध्यक्ष सदर विक्की मध्यानी, राजातालाब अध्यक्ष मो0 मुस्ताक आलम ,पिंडरा तहसील अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, जौनपुर प्रभारी राहुल गुप्ता, बंटी उपाध्याय,वीरेंद्र उपाध्याय, हेमंत दुबे का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। बैठक के दूसरे सत्र में संगठन की सदस्यता,नए पदाधिकारियों का सम्मान ,स्मारिका प्रकाशन व अभिलेख निर्माण कार्य सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर दिनेश सिंह,अगस्त मुनि पांडेय,रामचन्द्र गुप्ता,राहुल मिश्र, बालकृष्ण प्रसाद,अजय कुमार पांडेय, सर्वेश यादव,जयशंकर पांडेय,आशीर्वाद गुप्ता,राजीव सेठ,दीपक पटेल, श्यामसुंदर पटेल, विनोद कुमार, रोहित कुमार, देवभूषन कन्नैजिया,सुरेंद्र उपाध्याय,शैलेश दुबे सहित कई पत्रकार शामिल रहे।कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापित आर पी सिंह ने तथा सफल संचालन के0एल0 पथिक ने की।