पीएम आवास योजना में घुस न देने पर २ साल से नहीं आया एक भी क़िस्त , डूडा ऑफिस में किया जा रहा गुमराह !

 मड़ियाहूं : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में हो रही भारी धांधली, शिकायतो के बावजूद नहीं हो रहा निस्तारण !

             बतादें की मड़ियाहूं क़स्बा के काजीकोट निवासी प्रियांशु विश्वकर्मा का पीएम आवास योजना शहरी के तहत दो साल पहले 25/11/2019 को आवास स्वीकृत किया जा चूका है , जिसका जिओ टैग भी 2 साल पहले हो चूका है , परन्तु 2 साल बीतने के बावजूद न तो एक भी क़िस्त आया और न ही डूडा ऑफिस जौनपुर से किसी भी प्रकार का संतोष जनक जवाब , 

                        शिकायतो के बाद भी नहीं हुआ निस्तारण 




ज्ञात हो की पीएम आवास योजना में चल रही धांधली की शिकायते रोज सुनाने में आती है कही जेई द्वारा कही पैसा माँगा जा रहा है तो कही सभासद द्वारा , लोगो की माने तो डूडा ऑफिस के मिलीभगत से ही चल रहा है घूसखोरी का ये धंधा , पीजी पोर्टल पर शिकायत संख्या 60000210067325, IGRS  शिकायत संख्या 92119400015870 पर किये जाने पर डूडा ऑफिस से अनाप सनाप रिपोर्ट लगा दिया जाता है , और बार बार डूडा ऑफिस बुलाया जाता है संभवतः यहाँ कुछ लें दें की बात के लिए ही बार बार दौड़ाया जा रहा है परन्तु पीड़ित पीएम आवास योजना की निर्देशों पर चलते हुए घूस नहीं देना चाहता , ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की मड़ियाहू नगर पंचायत ने ही रुकवाया है पीएम आवास का पैसा !

                    मड़ियाहू नगर पंचायत में इस प्रकार की शिकायते बहुत आई है की बिना घूस दिए नहीं पास होता पीएम आवास योजना का पैसा , मंगलवार २२ जून २०२१ को डूडा ऑफिस द्वारा बुलाने पर जाने के बात ये बताया गया की आपको अपात्र की श्रेणी में दाल दिया गया था ,अब क्लियर कर दिया गया है १ या २ सप्ताह में पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जायेगा उसके बाद ३० जून २०२१ को इन नंबर ०५४५२ 356277 पर बात करने पर वापस युवक को डूडा ऑफिस बुलाया गया है , आखिर क्यों एक आम आदमी सरकार  की योजनाओ का लाभ लेने के लिए बार बार ऑफिस के चक्कर लगाए , क्या लोगो को बार बार दौड़ने से उनका नुकसान नहीं होता , और अगर घुस ही लेना है तो एक ही बार क्यों नहीं बताया जाता की इतना दो, पास कराओ और जाओ , फ़िलहाल युवक के पास घूस मांगने का विडिओ क्लिप मौजूद है !