जौनपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जौनपुर में मंगलवार को 253 करोड़ की 245 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विकास की गंगा बह रही है और पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद जौनपुर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। जिसका कार्य पूरा हो चुका है और 245 लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जौनपुर जिले के टीडी कॉलेज में मंगलवार को 253 करोड़ की 245 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमे जौनपुर जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र की सड़को के कायाकल्प और नवनिर्माण का लोकार्पण व् शिलान्यास किया गया , ग्रामीण इलाकों की बेहद ख़राब रास्तो के बन जाने से स्थानीय लोगो को भारी रहत मिलेगी !
जिले में विकास कार्यों के लिए लोकार्पण व शिलान्यास करने आए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिला को यातायात समस्या मुक्त करने का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने जाम के लिए नासूर बने वाराणसी सुलतानपुर रेल मार्ग पर जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग, प्रयागराज मार्ग पर सीहीपुर रेलवे क्रांसिग और मुंगराबादशाहपुर में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान की।
जौनपुर वाराणसी राज्यमार्ग पर जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग, जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर सीहीपुर रेलवे क्रांसिग और मुंगराबादशाहपुर में जंघई-लखनऊ मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने से जनता को काफी राहत पहुंचेगी।
इन रेलवे ओवर ब्रिजों की मांग काफी लम्बे समय से चली आ रही थी। इसी के चलते शहर में रोजाना जाम लगा रहता है। पूर्व सांसद पारसनाथ यादव, धनन्जय सिंह, डा. केपी सिंह ने समय समय पर मांग उठायी थी लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। इसके लिए पूर्व जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने भी केन्द्र सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा था लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्याय करने आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जनप्रतिननिधियों ने कई प्रस्ताव दिए।
बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए चार पुल, जफराबाद विधायक डा.हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दो बड़ी सड़कें जिसमें एक की लागत 42 करोड़ 50 लाख और दूसरे कि 19 करोण 50 लाख, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन मार्गो के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा मड़ियाहूं की अपना दल एस विधायक डा.लीना तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पांच सड़कें तथा बसुही और वरुना नदी पर पुल बनाने की मांग रखी। उप मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिननिधयों के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव योजना थमा कर तुरन्त कार्य शुरू कराने का निर्देश दिए।