मड़ियाहूं : जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रह्लाद सोनी को मड़ियाहू नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया , सोमवार को नवनियुक्त नगर अध्यक्ष को बधाई व् स्वागत करने पहुचे कांग्रेस कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहार ब्याप्त थी , बतादे की मड़ियाहू नगर अध्यक्ष पद पर कोई नगर का ही दमदार ब्यक्ति का होना आवश्यक था , ऐसे में ये कहना गलत नही होगा की प्रह्लाद सोनी की नियुक्ति ने मड़ियाहू नगर कांग्रेस को अतिरिक्त ऑक्सीज़न दे दिया है , स्वागत एवं बधाई कार्यक्रम में उपस्थित मडियाहू, रामनगर, रामपुर के ब्लाक अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप पाण्डेय , अशोक साहू , मदन मिश्र , अमित तिवारी , अरविंद यादव ,राम सिंह पटेल , विनय मिश्रा , के.पी. भाई आदि लोगों ने नवनियुक्त मडियाहू के नगर अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया ।
मड़ियाहूं नवनियुक्त कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी का किया गया स्वागत