जौनपुर | कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के बड़े भाई आदिल ताजवर की लम्बी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कांग्रेसियों में शोक की लहर दौड़ गयी।
जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के बड़े भाई आदिल ताज ताजवर के आकस्मिक मृत्यु पर हार्दिक शोक संवेदना प्रकट करते हुवे किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शोकाकुल अमित तिवारी बबलू ने कहा कि पिछले साल मां और इस वर्ष जिला अध्यक्ष फैसल जी के बड़े भाई के जाने से पूरा परिवार अभी सदमे में गमज़दा है, ईश्वर पूरे परिवार को सहनशक्ति दे एवं आदिल को अपने श्री चरणों में स्थान दे। दुःखद खबर विनम्र श्रद्धांजलि। ज्ञात हो कि आदिल ताज ताजवर पिछले दिनों घर मे सीढ़ी से गिर कर ज़ख्मी हो गए थे।सर में गम्भीर चोट आई थी।कई दिनों से बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था।ऑपरेशन के बाद भी हालत में कोई ख़ास सुधार न होने के कारण लगातार वेंटिलेटर पर थे।
प्रभु इनकी आत्मा को शांति और पूरे परिवार को सहनशक्ति दे।।