समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कई दिग्गज


 लखनऊ उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। इस दौरान समाजवादी पार्टी में विभिन्न दलों के लोग तेजी से जुड़ रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी


के अनुसार जन परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में करने की घोषणा की।वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया।इसके अलावा किन्नर महासभा ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। बुंदेलखंड के कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी भी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी में शामिल हुए और जालौन के दो बार विधायक रह चुके विनोद चतुर्वेदी ने भी अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा का दामन थाम लिया। दलित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आस्था जताई। जबकि बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर साहब एवं उनकी बेटी जेबा रिजवान भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुई। इनके अलावा और लोगों ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि समाजवादी पार्टी और जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तैयार है।