मड़ियाहूं : नगर पंचायत मड़ियाहूं की कचरा उठाने वाली गाड़ी की वजह से सुबह आये दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल जाने का समय और कचरा उठाने वाली गाड़ी का समय लगभग एक ही होने की वजह से स्कूली वाहन सहित अन्य वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा है,
बतायें की नगर मे कुछ जगहो पर सड़क सकरा होने के कारण दो बड़ी गाड़ियों को पास होने मे खासा मसक्कत करना पड़ता है ऐसे मे सुबह कचरा गाड़ी और स्कूल बस का समय एक ही होने की वजह से जाम लग जाता है जिससे काम पर जाने वाले व स्कूल जाने वाले बच्चों को पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ रहा है, नगर पंचायत कचरा गाड़ी सुबह जल्दी कचरा उठाने भेजे तो सुबह जाम से निजात मिल सकती है |