प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारको को खाद्यान्न वितरण

 


मड़ियाहूं : (जौनपुर) :प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी योजना के तहत रविवार को मड़ियाहूं नगर पंचायत के महतवाना स्थित हबीबुल्ला खान के  खाद्य वितरण केंद्र पर पात्र गृहस्थी व् अंत्योदय कार्ड धारको को मुफ्त खाद्यान्न वितरण किया गया !  



                   बतादें की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को करोना कॉल के दौरान मुफ्त राशन प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अब इस योजना का होली तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री जी के द्वारा 3 नवंबर 2021 को प्रदान की गई। पहले इस योजना का नवंबर तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ होली तक प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को लाभ पहुंचा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी द्वारा यह भी जानकारी दी गई की 5 किलो चावल या गेहूं एवं 1 किलो दाल के साथ 1 लीटर खाना बनाने वाला तेल, नमक एवं चीनी भी प्रदान की जाएगी।