बसपा समर्थक करते रहे इंतजार, सेक्टर प्रभारी ने नहीं किया रैली में ले जाने का प्रबंध

 


मल्हनी: मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के परियावां के बसपा समर्थक सुबह से ही वाराणसी में होने वाले बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी की रैली में जाने को तैयार खड़े रहे परन्तु सेक्टर प्रभारी द्वारा रैली में जाने के लिए न तो कोई वाहन भेजा गया न ही कोई प्रबंध किया गया जिससे बसपा समर्थक खासा नाराज दिखे !

                 बतादें की मल्हनी विधान सभा क्षेत्र से शैलेन्द्र यादव बसपा प्रत्याशी है परियावां क्षेत्र में भारी तादात बसपा समर्थको की है , बसपा सुप्रीमो मायावती जी की रैली में जाने को उत्साहित समर्थको में खासा नाराजगी देखने को मिली जब समर्थको को रैली में जाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया ,भारी संख्या में लोग कुढ़वा चौराहे पर साधन का इंतजार करते रह गए 

 ऐसे में लोगो का कहना है की जब हमारे लिए कोई इंतजाम ही नहीं किया जाता तो हम मतदान क्यों करेंगे ,!