धूम धाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली


जौनपुर: रंगों का त्योहार होली जिलेभर मे परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रंग बरसै चुनरवाली रंग बरसै, होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंगों में रंग खिल जाते हैं आदि गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा थिरकते नजर आए।

शुक्रवार को रंग लोगों का एक दूसरे घरों आकर गले मिलने के सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा घरों में होली का मुख्य पकवान गुझिया के साथ तरह - तरह के व्यजंन पकाए गए । इन्ही व्यंजनों से आंगतुकों का स्वागत किया गया । गली कूचों में फिल्मी धुन पर होली गीतों में युवा थिरकते दिखाई पड़े । इस बार 

अबीर और गुलाल में कमी दिखाई दी । सड़कों पर रंग तो चला लेकिन एक दायरे तक । पिचकारी लिए बच्चे ही सड़कों में होली के रंग भरते नजर आए। 

(जवाहर नगर) बसेरवा पर खूब उड़ा गुलाल  सभी ग्राम वासियों ने जमकर होली खेली । रंग लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी । (चन्दन यादव )( ने कहा कि होली आपसी प्रेम का त्यौहार है । एक दूसरे के प्रति नकारात्मक सोच को त्याग कर खुशी और प्रेम के साथ होली का पर्व मनाना चाहिए ।