बसेरवा के जवाहर नगर में 24 घंटे के अंदर 21 अप्रैल को ग्राम प्रधान ने खराब नल को कराया ठीक

 


जौनपुर ।। ग्राम पंचायत बसेरवा के जवाहर नगर में स्थित समय माता दुर्गा मंदिर परिसर में लगे इंडिया मार्का हैडपंप खराब होने की सूचना ग्रामीणों ने 21 अप्रैल को ग्राम प्रधान राकेश यादव को दिया । जिस पर राकेश यादव ने तत्काल पहुंच कर 21 अप्रैल को ही नल का मरम्मत करवा कर दुरस्त करवा दिया । 21 अप्रैल से ही ग्रामीण नल का प्रयोग कर रहे है।


ग्राम प्रधान राकेश यादव ने बताया कि ग्राम वासियों के हर समस्या का समाधान किया जा रहा है । ग्राम पंचायत में पारदर्शिता से विकाश किया जा रहा है । किसी के साथ कोई भेदभाव नही होने दिया जाएगा । उन्होंने लोगों से आग्रह किया की किसी भी भ्रम व अफवाहों पर ध्यान न दे  । जमीनी स्तर पर हकीकत को जाने बगैर अफवाहों पर विश्वास न करें।

Rahul Saini