जौनपुर ।। ग्राम सभा बसेरवा मे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई इस जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश यादव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब एक बिचार धारा है आज के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर का एक जो हमारे समाज के एक परिपाति है जो चली आ रही है एक अशिष्य जाती में जन्म लिए और जीवन भर उन्होंने प्रण किया की मैं इस छुआ छुआ को मिटा के रहूंगा और उनके शिक्षा के बारे में बताते हुए श्रंद्धाजलि नमन किये
इस मौके पर राकेश उपाध्याय , रमाशंकर यादव, निशा यादव, श्यामलाल यादव, छन्नू सरोज, दिनेश गौतम, रामसिंगार गौतम, कडेडिन गौतम नेता , रामलोलरख गौतम, मोहन यादव, दीपक गौतम, लालजी गौतम, सुनील गौतम, शिवम गौतम, आयुष गौतम, प्रदीप गौतम, सचिन गौतम, शनि गौतम, जितेंद्र गौतम, शुभम गौतम, हरिशंकर गौतम, अजित गौतम , शिवम गौतम, आदि लोग मौजूद रहे।।
राहुल कुमार सैनी की रिपोर्ट