मछलीशहर : (NKT अजय सैनी) ग्राम पंचायत बसेरवा में मडहा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिस पर मौके पर पहुची डायल 112 पुलिस दोनों पक्षो के कई लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने लाई
बतादें की मीरगंज थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसेरवा के राहुल यादव मडहा रख रहे थे जिस का विरोध उनका पड़ोसी इतलेश यादव कर रहे थे इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए थे जिस पर मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस दोनों तरफ से पकड़कर कई लोगो को थाने लाई है I