*जौनपुर । ग्राम पंचायत जरौना निवासी वृद्ध ब्यक्ति ने थाने पहूंचकर की शिकायत, पड़ोसी पर जमीन से कब्जा नही छोड़ने का लगाया है आरोप*




जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरौना के श्रीराम थाने पहूंचकर बताया कि दस साल पहले इनके पटीदार से इनका बटवारा हुआ था जिस पर उनके बटवारे के अंदर उनके पटीदार का कुछ  पेड़ पड़ रहा था  उस समय पेड़ कुछ छोटे थे पटीदार ने कहा था बाद में पेड़ बड़ा होने पर हम अपना हटा लेंगे लेकिन अब न पेड़ हटा रहे है न जमीन छोड़ रहे है इसी को लेकर थाने पहुचे है पुलिस से शिकायत किया है ।। 


( अजय सैनी )