जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरौना के श्रीराम थाने पहूंचकर बताया कि दस साल पहले इनके पटीदार से इनका बटवारा हुआ था जिस पर उनके बटवारे के अंदर उनके पटीदार का कुछ पेड़ पड़ रहा था उस समय पेड़ कुछ छोटे थे पटीदार ने कहा था बाद में पेड़ बड़ा होने पर हम अपना हटा लेंगे लेकिन अब न पेड़ हटा रहे है न जमीन छोड़ रहे है इसी को लेकर थाने पहुचे है पुलिस से शिकायत किया है ।।
( अजय सैनी )