ग्राम पंचायत गोधना व मीरगंज के विभिन्न बाजारों में पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए किया चक्रमण

 


मीरगंज: अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए मीरगंज पुलिस रात से ही मीरगंज थाना के विभिन्न बाजारों में जगह - जगह चक्रमण कर रही है सुबह भी व चक्रमण कर रही थी मीरगंज थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार भोर से ही पुलिस गोधना,अगहुआ,मीरगंज,जरौना , बरावा,किसाननगर, मोलनापुर, जंघई, बभिनियाव, चक्रमण करती रही किसी भी विरोध से निपटने के लिए पुलिस यह चक्रमण करती रही थाना अध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर सुबह से ही चक्रमण किया जा रहा है लोंगो से अपील की जा रही है किसी भी विरोध में शामिल न हो क्यों कि जिले में धारा 144 लागू की गई  है 


अजय कुमार सैनी