उर्दू पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2022 को मुंबई के हज हाऊस में पत्रकार विकास फाउंडेशन की ओर से आयोजित विशेष समारोह में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी पत्रकारिता कोश के 22वें संस्करण (महाराष्ट्र संस्करण) का विमोचन संपन्न हुआ.
इस अवसर पर सांसद व पश्चिम बंगाल उर्दू साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष नदीमुल हक, रोजनामा हिंदुस्तान के संपादक सरफराज आरजू, विधायक अबू आसिम आजमी, वरिष्ठ पत्रकार हसन कमाल, दै. एशिया एक्सप्रेस के मुख्य संपादक शारेक नक्शबंदी, लेखिका एजाज फातिमा पाटणकर, पत्रकारिता कोश के संपादक आफताब आलम, सहायक संपादक राजेश विक्रांत, पत्रकार विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष यूसुफ राणा उपस्थित थे.
लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका के प्रकाशन के लिए उत्तर प्रदेश, मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र - पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ - साथ उनमें कार्यरत लेखक - पत्रकारों / कवि - साहित्यकारों / स्वतंत्र पत्रकारों / प्रेस फोटोग्राफरों / कैमरामैनों / प्रेस संगठनों / फीचर एजेंसियों / पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के नाम व पते संकलित है।