गोपालापुर: जौनपुर जिले के खरगनपुर (गोपालापुर) के काजल फास्टफुड एवं रेस्टुरेंट में बीती रात लगभग 4 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई है ,
बतादें की खरगन पुर, गोपालापुर में शिवकुमार गुप्ता की काजल फास्टफुड एवं रेस्टुरेंट तथा काजल पतंजलि स्टोर नाम की दुकान है , कुछ दिन पहले ही इस रेस्टुरेंट की शुरुवात हुई है , बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान के बोर्ड और स्टैंड तथा अन्य सामानों को तोड़ दिया गया !