जौनपुर: सिरौली गाँव के दलि अहमद पर ग्राम प्रधान द्वारा हमला किये जाने का आरोप लगाया है !
बतादें की रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली ग्राम पंचायत निवासी दलि अहमद पुत्र स्व0 रुस्तम अहमद ने बताया कि मै 6 सितंबर 2022 को जमालापुर से घर का सामान से लेकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही मैं यादवनगर-सिरौली मार्ग पर शिव मंदिर व नहर के बीच पहुँचा पीछे से मेरे साईकिल में चंदू प्रधान ने धक्का मार दिया। जब मैं पीछे देखा तो दो मोटरसाइकिल से मन्नू प्रजापति,सूरज प्रजापति भी थे मैं उठकर चिल्लाते हुए मुसहर बस्ती में भागकर अपना जान बचाया। मैं मुसहरों के साथ घटना स्थल पर पहुँचा। तो साइकिल तो मौजूद था।लेकिन उनमे सामान से भरा थैला नही था जिसे वे लोग लेकर चले गए थे। मैं रात 10 बजे पुलिस चौकी पर जाकर लिखित शिकायत पत्र दिया। 7 सितम्बर को थाना रामपुर में जाकर तहरीर दिया 8 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक हमलावरों पर कोई कार्यवाई नही की गई। पीड़ित ने बताया कि प्रधान का थाने चौकी पर दबदबा है। जिसके वजह से अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया।