मड़ियाहूं : नगर निकाय चुनाव २०२३ का महासंग्राम जारी है, नगर पंचायत मड़ियाहूं के हर वार्ड में प्रत्याशी अपनी अपनी किश्मत आजमा रहे है , कुछ पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मैदान में है तो कुछ निर्दल प्रत्याशी , फ़िलहाल मकसद सबका एक ही है वार्ड और नगर का विकास !
नगर पंचायत मड़ियाहूं , वार्ड संख्या 9 (कजियाना/काजीकोट ) में आज 2 सभासद प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिसमे भाजपा प्रत्यासी सुरसती देवी पत्नी पंधारी प्रजापति और रोमा विश्वकर्मा पत्नी प्रियांशु विश्वकर्मा शामिल है ,
रोमा विश्वकर्मा के कार्यालय का उद्धघाटन वार्ड के ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी क़यामुल हक़ (क़याम नेता ) के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ ! चुनाव निशान उगता सूरज को लेकर रोमा विश्वकर्मा चुनावी मैदान में अपने वार्ड का सूर्योदय करने का प्रयास कर रही है ! इस अवसर पर हाजी कयामुल हक़ साहेब ने वार्ड की जनता से रोमा विश्वकर्मा के लिए मतदान की अपील करते हुए अपना आशीर्वाद दिया !