गोरखपुर यूपी बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे एक रिटायर्ड दरोगा को लिफ्ट देकर बोलेरो सवार चार युवकों ने 28 हजार रुपए लूट लिए। बताया गया कि रिटायर्ड दरोगा सुरेश यादव झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा कोईरान टोला के निवासी हैं।वे पुलिस विभाग से दरोगा के पद से रिटायर हुए हैं।मंगलवार दोपहर एसबीआई से पैसे निकालकर घर जाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी एक बोलेरो में सवार चार युवक आए और उन्हें झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिए और रामनगर खडजहा के पास उनसे रुपए छीनकर गाड़ी से उतार दिए। किसी तरह वह रामनगर कडजहा पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।