झूसी व्यापार मंडल के तरफ से नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों का भव्य स्वागत

 


झूसी व्यापार मंडल के तरफ से नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों का भव्य स्वागत समारोह प्रयागराज झूसी थाना अंतर्गत दिनांक 4 जून दिन रविवार को निकट लाल चौक नवनिर्वाचित महापौर एवं विजय पार्षद प्रत्याशियों का भव्य स्वागत समारोह झूसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरज सोनकर जी के अध्यक्षता में संपन्न कराया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर श्री गणेश चंद केसरवानी जी रहे विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के संरक्षक श्री नीतीश वर्मा जी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव अंशु हबीब खान सुधाकर स्वर्णकार रवि यादव महबूब खान राजेश जायसवाल आदि लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम संचालन करता श्री प्रमोद जायसवाल जी रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मक्खन लाल केसरी मुकेश तिवारी पलक अग्रवाल राघवेंद्र सिंह विधि सलाहकार राजदेव आदि लोगों ने विशेष योगदान दिए कार्यक्रम का शुभारंभ झूसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष महापौर जी को बुके देकर स्वागत किया वह व्यापार मंडल के संरक्षक श्री निशित वर्मा जी ने अंग वस्त्र देकर महापौर जी का स्वागत किया वह नवनिर्वाचित पार्षद प्रत्याशियों ने माल्यार्पण द्वारा महापौर जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम के दौरान झूसी व्यापार अध्यक्ष जन जन की समस्याओं महापौर जी को अवगत कराएं महापौर जी ने उन समस्याओं का अभिलंब सहयोग का भरोसा दिए कार्यक्रम के समापन में श्री निशित वर्मा जी ने समारोह में उपस्थित प्रयागराज प्रशासन पार्षद सभी गणमान्य लोगों का बहुत-बहुत बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया 

 अनिल श्रीवास्तव , प्रयागराज