जौनपुर : श्री राम सूरत पी . जी. कालेज भोड़ा मड़ियाहूं में विश्व योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया ! योग प्रशिक्षक डॉक्टर अजीत कुमार सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर शशिकांत सिंह , विशिष्ट अतिथि स्वरुप विक्रांत सिंह (ग्राम प्रधान ), सन्देश यादव , पंकज सिंह , सुनील कुमार , परमानन्द पांडेय , रीना सिंह , सुरेखा गुप्ता, सुशिल कुमार आदि उपस्थित रहे !
आज प्रातः योग प्रशिक्षक द्वारा सूर्य नमस्कार, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम तथा अन्य प्रकार के योगाभ्यास कराया गया , इस प्रशिक्षण शिविर में समस्त प्राध्यापक एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक व् महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं ने यह योग प्रशिक्षण प्राप्त किया , योग प्रशिक्षण शिविर में छात्र छात्राओं को योग के महत्वपूर्ण लाभ की भी जानकारी दी गई !