भदोही: थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक-10.07.2023 को प्रातः थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत इन्द्रामिल फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। मृतकों में एक व्यक्ति की शिनाख्त सुभाष प्रसाद खरवार पुत्र शिवनाथ खरवार निवासी मड़ियाहूं जनपद जौनपुर उम्र करीब 49 वर्ष के रूप में हुई है, जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दूसरे व्यक्ति के बैग से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ है जिस पर विपिन कुमार गौतम पुत्र आनंद कुमार गौतम निवासी हनुमान चाल मानिचपाड़ा रिचर्ड कंपाउंड वसई ईस्ट पालघर महाराष्ट्र उम्र करीब 25 वर्ष नाम पता अंकित है, जिसकी तस्दीक एवं शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।