जौनपुर जिले के जयरामपुर गांव स्थित घर में बुधवार को सुबह उस समय कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला। बताया जा रहा है कि पति ने पहले पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या की, फिर तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसमे नौकरी के पाने के लिए 7 लाख रूपये दो लोगो को दिए जाने की बात सामने आई ,
यूपी के जौनपुर जिले से बुधवार को दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में पति ने पहले पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या की। फिर सो रहे तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। एक ही परिवार में पांच लोगों की मौत से कोहराम मच गया। मौके से कॉपी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक में नागेश विश्वकर्मा (38 ), राधिका विश्वकर्मा (35 ) पुत्री निकिता 12 वर्ष , आयुषी 8 वर्ष , पुत्र आदर्श 10 वर्ष बताया गया !
पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, देखने से लग रहा है कि तीनों बच्चों की हत्या गला दबाकर की गई है, जबकि महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी प्रेमशंकर विश्वकर्मा के दो पुत्रों में छोटा नागेश विश्वकर्मा (38) घर से कुछ दूरी पर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में रहता था। पास ही उसके परिवार से जुड़े कुछ और लोग भी रहते हैं।