जौनपुर बरसठी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसरा में पिलकथुआ रिंग रोड से काशीपुर बस्ती से होते हुए प्राथमिक विद्यालय तक R.C.C. रोड का कार्य कराया जा रहा है माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह जी के द्वारा किया जा रहा है जिसमे ग्राम वासी और क्षेत्रवासियों को और विद्यालय में आने जाने वाले बच्चों को सुविधा होगी श्री आशीष प्रधान जी और ग्राम वासियों के बार बार अनुरोध करने पर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश सरोज जी ने माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह जी के द्वारा स्वीकृत कर कार्य को प्रारम्भ कराया गया ग्रामीणों उपस्थित रहे *अजय कुमार सैनी*
जिला पंचायत सदस्य ने कराया सीसी रोड का निर्माण